बरेली: 26 अप्रैल को हॉटस्पॉट लिस्ट से खत्म होगा सुभाषनगर का हॉटस्पाट


 बरेली। कोरोना संक्रमित परिवार के ठीक होने के बाद बरेली प्रशासन ने सुभाषनगर को हॉटस्पाट से मुक्त करने का निर्णय लिया है। अफसरों ने इसके लिए 26 अप्रैल तिथि निर्धारित की है। अफसरों ने यह निर्णय बैठक करने के बाद लिया हैं।



हाॅटस्पाट हटाने को लेकर अधिकारियों ने देर शाम बैठक की। जिसके बाद अफसरों ने कहा कि लॉकडाउन लागू रहने के साथ साथ बाध्यता भी रहेगी। प्रशासन ने छह कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद पूरे क्षेत्र को सील करते हुए हॉटस्पाट घोषित कर दिया था। इसके साथ ही शासन स्तर से भी बराबर इस मामले में फीडबैक लिया जा रहा था। पूरे क्षेत्र में ड्रोन कैमरें से निगाह भी रखी जा रही थी। इसके साथ ही हॉटस्पाट मुक्त करने का फैसला प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी को लेना था। लेकिन शासन ने अब लॉकडाउन को खत्म करने से लेकर जारी रखने की सारी जिम्मेदारी डीएम के विवेक पर सौंप दी है। और इस तरह 26 अप्रैल को इस इलाके को हॉट स्पॉट से मुक्त करने का फैसला जिले के उच्चाधिकारियों द्वारा लिया गया है।