आज के अग्रिम पंक्ति के योद्धा हैं हमारे सफाईकर्मी: पार्षद मोहम्मद शाहिद

 


देश की सुरक्षा में डटे सफाईकर्मियों कोरोना योद्धाओं को किया गया सम्मानित
  
 सहारनपुर। सभी जगहों पर लगातार अग्रिम पंक्ति के कोरोना फाइटर्स जिनमे डॉक्टर, पुलिस प्रशासन तथा सफाईकर्मी शामिल हैं सबको आम जनता द्वारा सम्मानित करने की खबरें आ रही है और ऐसा होना भी चाहिए क्योंकि यही तो वह लोग हैं जिन्होंने देश के समक्ष खड़ी आपदा को आज आम जनता तक पहुंचने से रोकने के लिए अपना अमूल्य जीवन तक दांव पर लगाया हुआ है।



इसी क्रम में सहारनपुर नगर निगम क्षेत्र में  आज पार्षद मौ शाहिद वार्ड 65 कमेला कालोनी  द्वारा सभी सफ़ाई कर्मियों को   नोटों की माला व फूलों की माला पहनाकर कोरोना योद्धाओं के रूप में सम्मानित किया गया।
इस अहम मौके पर सुपरवाइजर बृज मोहन ने मौहल्ले वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपना बचाव करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगो को अपने घरों में रहने के लिये प्रेरित करे बाकी हम लोग हैं आपकी सेवा और सुरक्षा के लिए। उन्होंने कहा कि इसका उपाय सिर्फ शोशल डिस्टेंसिग ही है।



 बृज मोहन  ने बताया कि कैसे पार्षद मौ शाहिद को मेयर संजीव वालिया पूरे 70 वार्डो में एक नम्बर पर रखते हैं उनके द्वारा किये गए कार्यो की सराहना करते हैं।
 पार्षद मौ शाहिद ने सभी कोरोना योद्धाओं से आह्वान किया कि किसी भी कर्मी को कोई भी परेशानी उसके लिये में तन मन धन से  हमेशा तैयार हूं। कभी भी किसी कोरोना योद्धा को कोई परेशानी नही आने दूंगा।



पार्षद मोहम्मद शाहिद ने सभी क्षेत्रवासियों से लोक डाउन का कड़ाई से पालन करने की अपील जारी करते हुए कहा कि आज इंसान की ज़िन्दगी बचाने की जंग पूरी दुनिया लड़ रही है जिसमें पुलिस प्रशासन, डॉक्टर और सफाईकर्मी कोरोना योद्धा के रूप में हमारे लिए लड़ रहे हैं इसलिए हमें भी अपने हिस्से का काम यह करना चाहिए कि हम अपने घरों में रहें और किसी भी सूरत में सोशल डिस्टेंस नहीं टूटनी चाहिए।