भोजन की मदद के लिए आगे आए अनेक हाथ
दिल्ली रोड व देहरादून रोड की व्यवस्था संभालेगा आईआईए
सहारनपुर। लॉक डाउन के बीच नगर निगम ने असहायों व गरीबों को भोजन वितरण का अभियान जारी रखते हुए रविवार को करीब चार हजार लोगों को पैकेट वितरित कराए। उधर मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह के आह्वान पर भोजन पैकेट देने वाले हाथ भी बढ़ रहे है। नगरायुक्त ने दोपहर प्रभुजी की रसोई जाकर वहां की स्थिति का जायजा लिया और संचालन कर रहे लोगों से भिगोने आदि बर्तन व अन्य संसाधन बढ़ाने पर जोर दिया।
लॉक डाउन के चलते महानगर के विभिन्न क्षेत्रों से नगर निगम शिकायत प्रकोष्ठ के नंबर 8477008027 पर भोजन पैकेट की मांग बढ़ती जा रही है तो दूसरी तरफ महापौर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र ंिसंह के आह्वान पर अनेक समाजसेवी तथा समाजसेवी संस्थाएं भोजन पैकेट देने के लिए आगे आ रही हैं। भोजन देने के लिए अनेक समाजसेवियों ने आज जनमंच स्थित भोजन वितरण कन्ट्रोल रुम पहुंच कर व्यक्तिगत रुप से महापौर व नगरायुक्त से संपर्क कर मदद का हाथ आगे बढ़ाया। जो लोग राशन व पैकेट के रुप में मदद देना चाहते है उनके लिए निगम की ओर से अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव का मोबाइल नंबर 8477008010 जारी किया गया है।
नगरायुक्त ने भोजन चाहने वाले लोगों से केवल 8477008027 नंबर पर ही कॉल कर अपना नाम और पता लिखवाने की अपील की है ताकि उन्हें समय भोजन का पैकेट पहुंचाया जा सके। उन्होंने बताया कि भोजन के लिए दिल्ली रोड क्षेत्र के लोग आईआईए के मनीष अरोड़ा (मो. 9917036000) से, कामधेनु क्षेत्र के लोग मंजीतसिंह अरोड़ा (मो.7988865899) से तथा नौगजापीर देहरादून रोड क्षेत्र के लोग सः हरजीत सिंह (मो. 9897676000 ) से संपर्क कर भोजन पैकेट प्राप्त कर सकते हैं। आईआईए पदाधिकारियों ने आज कृष्ण राजीव सिंघल के नेतृत्व में नगरायुक्त से मुलाकात कर उक्त क्षेत्रों में भोजन पैकेट वितरण का दायित्व देने का अनुरोध किया था। आईआईए ने नगर निगम को भी आज करीब 500 पैकेट भोजन उपलब्ध कराए।
इनके अतिरिक्त सीनियर सिटीजन एसोसियेशन की ओर से के एल अरोड़ा द्वारा एक हजार से अधिक पैकेट, प्रभुजी की रसोई से एक हजार, राधा स्वामी सत्संग की ओर से 800, उद्यमी मुकुंद मनोहर गोयल की ओर से एक सौ, शिवधाम की ओर से 250, गुरुद्धारा गुरुसिंह सभा की ओर से 400 व संदीप मित्तल की ओर से 55 पैकेट भोजन के उपलब्ध कराए गए। जबकि शनिवार को राधा स्वामी सत्संग की ओर से करीब 2200, सीनियर सिटीजन की ओर से 600, गुरुसिंह सभा गुरुद्वारा रोड़ की ओर से 300, गुरुद्वारा ज्वालानगर की ओर से 200 व अतुल शारदानगर की ओर से 100 पैकेट भोजन निगम को उपलब्ध कराएं गए। निगम की ओर से भोजन के पैकेट पार्षदों की मदद से महानगर के वार्डो में निगम कर्मचारियों द्वारा भूख से बिलबिलाते लोगों में वितरित किये गए। अंबाला रोड हाइवे पर यमुना नगर की ओर से आ रहे लोगों को भी पैकेट वितरित किये गए। इनमें व्हिलचेयर पर सवार व उसके परिवार को भी भोजन कराया गया। महिला के पैर पर प्लास्तर चढ़ा था।
डिस्क्लेमर: इस खबर को कलयुग समाज डेस्क द्वारा एडिट नहीं किया गया है बल्कि यह सोर्स फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।