जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कोराना की रोकथाम एवं बचाव हेतु अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश

 


सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में कोराना वायरस/covid19 की रोकथाम एवं बचाव के दृष्टिगत जनपद में आवश्यक वस्तुओं यथा फसमास्क एवं सैनेटाईजर तथा अन्य खाद्य सामग्री की सम्भावित जमाखोरी एवं काला बाजारी पर रोक लगाये जाने हेतु एक आवश्यक बैठक आहुत की गयी। बैठक में खाद्य एवं रसद, औषधी प्रशासन, मण्डी परिषद, पंचायती राज, चिकित्सा, खाद्य सुरक्षा एवं बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आगामी समय में जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के साथ निरन्तर समन्वय बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया। औषधी निरीक्षक द्वारा बताया गया कि जनपद की समस्त लाईसेंसी मेडिकल दुकानों पर फेसमास्क एवं सैनेटाईजर की पर्याप्त उपलब्धता है एवं जनपद स्तर पर ही इन वस्तुओं का निर्माण किया जा रहा है। आगामी दो-तीन दिनों में कतिपय अन्य संस्थाओं को इस प्रयोजन के लाईसेंस निर्गत किये जायेंगे, जिससे उक्त उत्पादकों की आपूर्ति बढ जायेगी।


मण्डी समिति के सचिवों को अपने मण्डी परिसर का सैनेटाईजेशन एवं साफ-सफाई तथा परिसर में यथासम्भव प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को इस संबंध में जागरूक करने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि फेसमास्क एवं सैनेटाईजर सहित सभी आवश्यक वस्तुओं की दुकानों/संस्थानों पर उनकी पर्याप्त उपलब्धता बनी रहे तथा मूल्य सूची का भी प्रदर्शन अवश्य किया जाये।
आवश्यक वस्तुओं यथा फेसमास्क एवं सैनेटाईजर तथा अन्य खाद्य सामग्री की सम्भावित जमाखोरी एवं काला बाजारी पर सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत वैद्यानिक कार्यवाही की जायेगी।