सहारनपुर। थाना क़ुतुबशेर क्षेत्र के एकता कालोनी में रहने वाली खुशबू (काल्पनिक नाम) पत्नी शमीम ने थाना क़ुतुबशेर क्षेत्र के रहने वाले ज़िशान पुत्र भूरा पर लगाये छेड़खानी सहित अन्य आरोप लगते हुए कहा कि थाने मे ही दे दूँगी अपनी जान।
महिला ने ज़िशान कुरैशी नामक युवक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह लगातार 2 महीनों से परेशान कर रहा है। महिला ने बताया कि कल वह 26 फरवरी को में शादी में जा रही थी, शादी में जाते हुए उसने मेरे साथ जबरदस्त की और बदतमीजी और जबरदस्ती पकड़ के मेरे कपड़े फाड़ दिए। मैंने अपनी जान बचाने की कोशिश की मैं चिल्लाई।
महिला ने आरोप लगाया कि वह उसका पीछा करता है, कभी कहता है जान से मार दूंगा कभी कहता है, तेरे बच्चों को मार दूंगा।
महिला द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा 112 पर कॉल की थी जिसपर पुलिस आई उन्होंने कहा आपस में सुलह कर के रहो।
उसी रात करीब 10:30 बजे यही हरकत दोबारा की महिला के सारे कपड़े फाड़ दिए और धमकी भी दी कि अगर थाने जाएगी मैं तेरी और तेरे बच्चों की जान ले लूंगा।
महिला ने रोते हुए आपबीती बताई और कहा कि अब मैं इतनी परेशान हूं कि मेरा मन कर रहा है, मैं अपनी जान दे दूं यहां थाने में मैं यही सर पटक पटक के मर जाऊंगी।
वहीं इस बारे में कुतुबशेर प्रभारी निरीक्षक ने आश्वस्त किया कि आरोपी के ख़िलाफ़ कठोर कार्यवाही कि जाएगी।
अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में क्या कार्यवाही और कितनी सख्ती बरतती नज़र आती है क्योंकि महिलाओं से संबंधित अपराध बेहद गंभीर रूप में देखे जाते हैं।