सभी एस0डी0एम0 व थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों मे रोजाना बैठक करें - मण्डलायुक्त
सभी अधिकारीगण मिशन मूड के रूप में काम करेंगे - पुलिस उप महा निरीक्षक
किसी भी दशा में कोई मुख्यालय नही छोडेगा - जिलाधिकारी
मीश्रित आबादी में ड्रोन से भी नजर रखें - एसएसपी
सहारनपुर। मा0 उच्चतम न्यायालय द्वारा अयोध्या के फैसले के आने वाले निर्णय को लेकर जिला प्रशासन ने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों व पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ जनमंच में कानून एवं शांति व्यवस्था की बैठक की। इस मौके पर मण्डलायुक्त श्री संजय कुमार ने कहा कि सभी एस0डी0एम0 व थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों मे रोजाना बैठक करें। साथ ही ग्राम वार पीस कमैटी की सूची बना लें। हर गांव का मास्टर लिस्ट बननी चाहिए। उन्होने कहा कि संवेदनशील गांव में एस0डी0एम0 व क्षेत्राधिकारी खुद जायेंगे व अद्यतन स्थिति का जायजा लेते हुए फौरी कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। उन्होनेे पीस कमैटी के लोगो से निरन्तर फीड बैक लेने व उसी के अुनरूप कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। संवेदनशील इलाकों मे पैदल मार्च करने एवं सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों जिनकी डयूटि लगायी गयी है, उनके नाम, पते व मोबाईल नम्बर अपने पास सुरक्षित रखने के निर्देश दिये है। उन्होने सभी एस0डी0एम0 को अपने-अपने तहसीलों, ब्लाकेां एवं ग्राम स्तर पर बैठक कर हर हाल में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये है। उन्होने कहा कि अगले 07 दिन तक बैठकें व भ्रमण कर सख्त माहौल अभी से बनाया जाये। सभी संवेदनशील गांव के सभी असलहे जमा करा लिये जायें। सोशल मीडिया पर कडी नजर रखते हुए गलत अफवाह फैलाने व लोेगो को गुमराह करने वालों को चिन्हित कर कठोरतम कार्यवाही की जाये। खासतौर पर जो नवयुवक सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे है, उन पर कडी नजर रखी जाये। इसके अलावा ग्राम स्तर पर लेखपाल, रोजगार सेवक, लाईनमैन, आशा कार्यकत्री, ग्राम प्रधान, मुख्य सेविका सभी के नाम व मोबाईल नम्बर की सूची तैयार कर अपने पास सुरक्षित रखी जाये, ताकि उनसे भी अद्यतन जानकारी मिलती रहे।
पुलिस उप महा निरीक्षक श्री उपेन्द्र कुमार अग्रवाल ने सभी उपजिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर छोटे-छोटे गु्रप पर नजर रखी जाये व लोगो को आगाह किया जाये कि सोशल मीडिया के गलत अफवाहों पर कतई ध्यान न दें। उन्होेने कहा कि सभी अधिकारीगण मिशन मूड के रूप में काम करेंगे। लेखपाल व ग्राम स्तर पर कार्यरत कर्मियों से भी अद्यतन सूचना लें। सभी सरकारी कर्मचारी भी अपने स्तर से अपने-अपने क्षेत्रों पर नजर रखेंगे और पुलिस की पूरी मदद करते हुए सूचना देंगे। पीस कमैटी की बैठक में सदस्योें को अलग-अलग बुलाकर कानून एवं शांति व्यवस्था की नवीनतम जानकारी ली जाये। सभी महत्वपूर्ण स्थानेंा, चैराहों के अलावा मन्दिर व मस्जिदों पर भी कडाई से नजर रखी जाये। सभी पुलिस कर्मी 30 नवम्बर तक अपने-अपने थानों मे ही निवास करेंगे। संवेदनशील इलाकों की रैन्डम चैकिंग करें।
जिलाधिकारी श्री आलोक कुमार पाण्डेय ने सभी अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि सभी अधिकारीगण अपने कार्यालय में भी इन्टरनल बैठक कर लें। और अगर कोई कर्मी व्हाटसऐप, फेसबुक या मैसेज ट्वीटर पर निर्णय को लेकर कोई भ्रामक सूचना देता है तो तुरन्त बताएं। सभी को बहुत ही धर्मनिरपेक्ष ढंग से काम करना है। सभी अधिशासी अधिकारी पार्षदों के साथ बैठक कर लें। जिला पंचायत राज अधिकारी सभी ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर उन्हे आगाह कर दें। सभी खण्ड विकास अधिकारी भी प्रधानों के साथ बैठक करेंगे। संवेदनशील इलाकों मे एस0डी0एम0 फोर्स के साथ जायेगे। थानाध्यक्ष फ्लैग मार्च भी करेंगे। जिला गन्ना अधिकारी एंव एक्सईन हाईडिल किसान यूनियन के साथ बैठक करेंगे। जरूरत पडने पर एस0डी0एम0 को भी बुलायेंगे। इसके अलावा जिला गन्ना अधिकारी गन्ना समितियेां के साथ भी बैठक करेंगे। जिला पूर्ति अधिकारी सारे गांव में सप्लाई इन्सपेक्टर व कोटेदार को आगाह करते हुए किसी प्रकार की अप्रिय सूचना मिलने पर तुरन्त रिपोर्ट देंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी सभी सीडीपीओ व आंगनबाडी केन्द्रों पर बैठक कर आने वाले निर्णय के बारे में बतायेंगे। साथ ही हर गांव एवं हर घर में सम्पर्क कर लेागों को कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने पर बल देंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक विद्यालयों में बैठक कर अध्यापकों को भी अवगत करायेंगे। मन्दिर या मस्जिदों पर कुछ लिखा न जाये। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सभी 11 गौशालाओं पर नजर रखेंगे, व रात्रि विश्राम भी करते हुए सभी चैकस व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। आर0टी0ओ0 बस संचालकों के साथ बैठक करेंगे। इसके अलावा सीएमओ, जिला प्रोबेशन अधिकारी आदि भी पूरी तरह से सक्रिय रहते हुए अपने - अपने कर्मियांे से क्या घटित हो रहा है एवं क्या घटित हो सकता है इसकी पल-पल की खबर रखेंगे व तुरन्त सूचना देंगे। उन्होेने कहा कि आज से रोजाना बैठक करके संबंधित एस0डी0एम0 व क्षेत्राधिकारी को बारी-बारी से बुलाकर कानून एवं शांति व्यवस्था की जानकारी ली जायेगी। किसी को कोई छुट्टी नही मिलेगी और न ही कोई उनके पास आवेदन लेकर आयेगा। किसी भी दशा में कोई मुख्यालय नही छोडेगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी0 ने कहा कि सभी एस0डी0एम0 व सीओ निरन्तर बैठक करेंगे। गांव लेवल पर ज्वाइन्ट मीटिंग करें। बवाल कौन कर सकता है, उनको चिन्हित करते हुए कठोर कार्यवाही करें। सभी क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष हर कस्बा एवं गांव में जायें। उन्होने कहा कि फेसबुक, व्हाटसऐप, ट्वीटर की जानकारी रखें एवं छोटी से छोटी बात को भी हल्के में न लें। जनपद में धारा-144 लागू है। कोई भी घटना होने पर 05 मिनट पर पुलिस फोर्स पंहुच जाये। पुलिस पूरी तैयारी के साथ जायें। रिटायर्ड सरकारी अधिकारियों का भी लिस्ट रखें। बस अड्डे, होटल, रेस्टोरेन्ट, बार रूम, प्रमुख चैराहों पर कडी निगाह रखें। इसके अलावा जो बाहरी व्यक्ति अचानक आकर रूक रहे है उन पर भी नजर रखें। बडे मन्दिर-मस्जिदों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायें। उन्होने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना की सूचना कोई भी व्यक्ति किसी भी समय दे सकता है। सभी एस0डी0एम0 व थानाध्यक्ष पुरानी रंजिश के मामलों को हल्के मे न लें। अनावश्यक भय को दूर करना हम सबकी जिम्मेदारी है। मीश्रित आबादी में ड्रोन से भी नजर रखें। साथ ही मीश्रित आबादी और चैराहों पर अनावश्यक रूप से पडे पत्थर को हटवायें। पत्रकार बन्धुओं का भी सहयोग लें। फर्जी सूचना देने वालों के खिलाफ कार्यवाही करें। अवैध असलहा एवं अवैध शराब पाये जाने पर शत-प्रतिशत कार्यवाही सुनिश्चित करें। साथ ही कठोर दण्डात्मक कार्यवाही लिखें। सभी पुलिस कर्मी अपने-अपने थाने में ही रूकेंगे। फोर्स एक भी बाहर नही जायेगी। किसी को कोई छुट्टी नही मिलेगी।
इस मौके पर अपरजिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनोद कुमार, अपरजिलाधिकारी न्यायिक सुश्री शेरी, मुख्य विकास अधिकारी प्रणय सिंह, एस0डी0एम0 सदर डिप्टी कलेक्टर दीप्ति देव, परियोजना निदेशक दुष्यन्त कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी मंशाराम यादव आदि के अलावा जनपद स्तरीय अधिकारी व भारी संख्या में क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष मौजूद रहे।