यातायात सुरक्षा सप्ताह में कार्यशाला का आयोजन

सहारनपुर।


परिवहन विभाग द्वारा चलाये जा रहे  द्वितीय सड़क सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत सहारनपुर में छुटमलपुर डिपों में हुआ आयोजन


परिवहन विभाग द्वारा रोडवेज चालकों, परिचालकों के साथ-साथ निजी बसों के चालकों-परिचालको, आॅटो रिक्शा के चालकों-परिचालकों व युनियन के पदाधिकारी , ई-रिक्शा के चालक परिचालक व युनियन के पदाधिकारी तथा अन्य सामान्य नागरिकों द्वारा प्रतिभाग करते हुये कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में लगभग 200 चालक-परिचालक व अन्य सामान्य नागरिकगण उपस्थित रहें। परिवहन विभाग द्वारा सड़क संकेतों व नियमों से युक्त पम्पलेट व हेन्डविल उनमें वितरित किया गया तथा युनियन के पदाधिकारियों को अलग से कुछ पम्पलेट अन्य चालक परिचलक जो उपस्थित नहीं थे को भी जागरूकता के दृष्टिगत वितरित करने हेतु दिया गया। कार्यशाला में सर्वप्रथम अजीत श्रीवास्तव सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) द्वारा यह बताया गया कि हमें सड़क सुरक्षा के प्रति सम्पूर्ण जिम्मेदारी निभाते हुये जीवन की रक्षा करनी चाहिए। जहां स्टैण्ड हो व स्टाॅफ हो वहीं पर ही वाहन को रोका जाये, वहीं से ही सवारी को  उतारा व चढ़ाये जाये। रोडवेज के चालकों को जिम्मेदारी का अहसास दिलाते हुये बताया गया कि आपकी वाहन में 50 परिवार की जिन्दगियाँ हर समय चलती है। अतः आपको बहुत ही सावधानी से सजग रहते हुये, स्पीड़ व अन्य बातों का ध्यान रखते हुये वाहन को चलाना चाहिए, जिससे रोड़वेज की बसों से दुर्घटना होने की सम्भावना नगण्य हो। *राम प्रकाश मिश्रा सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वारा बताया गया कि हमें वाहन तो चलाना आता है, परन्तु हम नियम कानून का पालन करते हुये संयम से गाडी चलाते है तो एक कुशल चालक की श्रैणी में आयेंगे। वाहन चलाते समय नशे का सेवन नहीं करनी चाहिए, ओवर स्पीडिंग नहीं करनी चाहिए, हेलमेट व सीट बेलट का प्रयोग करना चाहिए।* राधेश्याम सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वारा बताया गया कि मार्ग पर चलते समय यदि यात्री चढने या उतरने को मिल जाते है तो आॅटो, टैम्पों, मैजिक व बस के चालक अपनी वाहन को सड़क से नीचे उतार कर ही खड़ी करें और सवारियाँ चाढ़ाये उतारे, जिससे मार्ग पर किसी प्रकार का अवरोध न हो और अनावश्यक दुर्घटना से बचा जा सके। यह भी बताया गया कि अब मौसम सर्दी का आ रहा है, जिसमें अधिक से अधिक कोहरे का समय होगा परिवहन विभाग के मानक के अनुरूप सभी वाहन चालक अपनी वाहनों में रिट्रोरिफलेक्टिव टैप लगाना सुनिश्चित करें। आज ही रात में टैªक्टर-ट्राॅली में पीछे से मोटरसाईकिल चालक के टक्कर लगने से हुयी मृत्यु के सम्बन्ध में शोक व्यक्त करते हुये अनुरोध किया गया कि जिनके भी टैªक्टर व टैªक्टर-ट्राॅली हो चाहे वह व्यवसायिक प्रयोग कर रहें हो या कृषि कार्य कर रहे हो, वें अपने टैªक्टर व टैªक्टर-ट्राॅली में रिट्रोरिफलेक्टिव टैप अवश्य लगवा ले जिससे रात में व कोहरे में उनकी दृश्यता अन्य वाहन चालकों को बनी रहें। अपने स्वास्थ्य व गाडी के पुर्जों की जाॅच कर लें तथा ई-रिक्शा व आॅटो रिक्शा बिना विवाद के स्थानीय स्तर पर संचालन करने के अनुरोध के साथ सड़क सुरक्षा सप्ताह को सफल बनाये जाने के लिये प्रोतसाहित किया गया। सम्भागीय परिवहन अधिकारी कपिल देव सिंह द्वारा कहा गया कि हम भारत के जिम्मेदार नागरिक है, हमें अपनी जिम्मेदारी के साथ दायित्वों का निर्वहन करते हुये वाहन का संचालन करना चाहिए। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि किसी के भी तलवार चलाने के ज्ञान से ही रक्षा नहीं की जा सकती है, जब तक की हमारे में रक्षा का भाव न रहे। हम सामने वाले की जान को बचाते हुये भी अपनी रक्षा कर सकते है, ऐसा करना नही कुशलता कहलाता है अर्थात् सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को हम सभी लोग अपना कर्तव्य पालन करते हुये कम करने का प्रयास करें।
अन्त में रंजीत सिंह सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक छुटमलपुर द्वारा परिवहन अधिकारियों को धन्यवाद दिया गया तथा आभार व्यक्त किया गया और उपस्थित चालक-परिचाक व अन्य नागरिकों से बतायी गयी बातों को अमल में लाने के लिये अनुरोध करते हुये कार्यशाला समाप्त की गयी।