समाजवादियों ने मनाया सपा का स्थापना दिवस

👉🏼धर्म जाति से ऊपर उठकर गरीबों के हितों एवं इंसानियत के पैरोकारों की विचारधारा पर चलती है समाजवादी पार्टी: चन्द्र शेखर यादव


👉🏼अन्तिम पायदान तक के व्यक्ति का भला केवल समाजवाद की राह से ही संभव: फैसल सलमानी


सहारनपुर। स्थानीय खान आलमपुरा स्थित सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष के निवास स्थित कैंप कार्यालय पर समाजवादियों ने समाजवादी पार्टी का स्थापना दिवस समारोह के तौर पर मिठाई बांटकर किया।



लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र शेखर यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दिन यानी 4 अक्टूबर 1992 धरती पुत्र एवं समाजवादी विचारधारा के देश में प्रमुख स्तंभ माननीय मुलायम सिंह यादव ने पार्टी की स्थापना की थी। जिसमे डॉ. राममनोहर लोहिया और जय प्रकाश नारायण जैसे सामाजिक चिंतकों का अनुसरण अक्षरशः करते हुए जाति धर्म की भावनाओं से ऊपर उठकर शोषित, पीड़ित एवं वंचित लोगों का उत्थान लगातार जारी है। श्री यादव ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि समाजवादी विचारधारा की मूल भावना को कभी नहीं छोड़ना है तथा समाजवादी पार्टी को हमेशा मजबूत एवं बुलंद करना है।
पूर्व महानगर अध्यक्ष फैसल सलमानी ने कि समाजवादी विचारधारा को अपनाकर ही देश एवं प्रदेश के अंतिम पायदान तक के व्यक्ति का भला संभव है। फैसल सलमानी ने केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार जनता को हर मुद्दे पर गुमराह कर रही है जिसका बदला उपचुनाव में भाजपा को हराकर समाजवादी पार्टी चुकाएगी।
इस अवसर पर चौधरी सलीम, नागेन्द्र राणा, फहाद सलीम, सोनू त्यागी, उपेन्द्र चौधरी, अतुल, मन्नान, नीरज चौधरी, नईम अंसारी, राकेश, सुहैल आदि मौजूद रहे।