एन आर सी पर तेज़ी से होना चाहिए कार्य: दीपांकर महाराज

 


👉🏼अंतरराष्ट्रीय ध्यान गुरु दीपांकर महाराज का किया गया स्वागत, समर्थकों ने स्वामी जी के लिए रखी उच्च स्तरीय सुरक्षा की मांग
सहारनपुर। स्थानीय रियल एस्टेट व्यापारी मयंक शर्मा के आवास पर पहुंचे अंतरराष्ट्रीय ध्यान गुरु दीपांकर स्वामी का ब्राह्मण समाज के युवाओं द्वारा ज़ोरदार स्वागत किया गया।
प्रेस को संबोधित करते हुए ध्यान गुरु दीपांकर महाराज ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या और घुसपैठ देश के लिए घातक है इसलिए एनआरसी पर तेज़ी से कार्य होना जरूरी है।
इस अवसर पर मयंक शर्मा ने कहा कि स्वामी जी के बढ़ती जनसंख्या एवं एनआरसी के मुद्दे पर हम स्वामी जी के साथ हैं तथा सरकार को दोनों मुद्दों पर कार्यवाही को कड़ाई से लागू करना चाहिए।



युवा जाग्रत ब्राह्मण सभा के संयोजक एवं पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अर्जुन पंडित ने कहा कि स्वामी जी समाज हित की बात करते हैं जिसके चलते समाज विरोधी लोग उनके खिलाफ रहते हैं ऐसे में स्वामी जी की सुरक्षा को देखते हुए सरकार को स्वामी जी को उच्च स्तरीय सुरक्षा उपलब्ध करानी चाहिए।
कार्यक्रम में अनिल शर्मा, राजू पंडित, विवेक कौशिक, रोहित कौशिक, मोहित त्यागी, राजीव शर्मा, अभिषेक शर्मा, गौरव कपिल, सागर पंडित, सचिन शर्मा, गोलू पंडित सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।