मेले में पूरी तरह समुचित व्यवस्थाएं की जाएं - विनोद कुमार.
सहारनपुर। अपरजिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनोद कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में मेला श्री शाकम्भरी देवी वर्ष 2019 के सफल आयोजन हेतु संबंधित सभी अधिकारियों के साथ बैठक आहुत की गयी। इस मौके पर उन्होेने मेले को भव्यता के साथ मनाने व साफ-सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था की चैकस व्यवस्था करने के निर्देश दिये है। उन्होने कहा कि मां शाकम्भरी का मेला 29 सितम्बर से शुरू होगा। इस ऐतिहासिक मेले में लगभग 25 से 30 लाख लोग दूर-दराज से आते है। दर्शनार्थियेां को किसी प्रकार की कोई असुविधा का सामना न करना पडे इसको ध्यान में रखते हुए पेयजल, विद्युत, प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई एवं कूडा निपटान की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होने जोर देते हुए कहा कि शासन के निर्देशों के क्रम में मां शाकम्भरी देवी के मेले में इस बार प्लास्टिक पर पूर्णतया प्रतिबन्ध रहेगा।
किसी दुकानदार द्वारा प्लास्टिक का प्रयोग करते पाये जाने पर जुर्माना लगाते हुए कठोर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होने नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों को प्लास्टिक मुक्त मेला आयोजित कराने हेतु टीम बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।
उन्होने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को जिला पंचायत द्वारा कराये जाने वाली सभी समुचित व्यवस्थायें मेला प्रारम्भ होने से पूर्व कराने के निर्देश दिये है। उन्होने मेले में शांति व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से कराये जाने के निर्देश दिये। मेले में चिकित्सा सुविधा, एम्बूलेंस व्यवस्था कराने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिये है। अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग को सडकेां की मरम्मत कराने के निर्देश दिये है। उन्होेने कहा कि जिला पूर्ति अधिकारी मेले में उचित दर पर मिटटी तेल, चीनी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। *क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा मेले में आने वाले यात्रियों को लाने व ले जानेे की व्यवस्था की जायेगी। प्रबन्धक उ0प्र0 राज्य सडक परिवहन निगम द्वारा मेले में पर्याप्त बसों की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। जल निगम मेला श्री शाकम्भरी देवी में मेले में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। अधिशासी अभियन्ता विद्युत विभाग द्वारा मेला अवधि में विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी। वन विभाग द्वारा वन क्षेत्र के रास्तों पर वृक्षारोपण कराया जाये। नगर निगम द्वारा नगर क्षेत्र में आने वाली सडक की मरम्मत व स्वच्छता पर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। सूचना विभाग द्वारा मेले में सांस्कृतिक दलों के माध्यम से कार्यक्रम कराये जायेंगे। उन्होने भारत संचार निगम लि0 के वरिष्ठ अधिकारियेां को मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये मोबाईल टावर की स्थापना करने हेतु हर सम्भव प्रयास करने के निर्देश दिये है। उन्होेने कहा कि मेले में आने वाले दर्शनार्थियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जायें। उनके द्वारा 27 सितम्बर को फिर से मेले के व्यापक तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा की जायेगी।
इस मौके पर अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, एस0डी0एम0 बेहट आदि के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।