जिलाधिकारी ने शाकम्भरी देवी मेला क्षेत्र में बिगडी व्यवस्थाओें को तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिये कोई भी दुकानदार प्रतिबंधित स्थान पर दुकान न लगाये - जिलाधिकारी
सहारनपुर। जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के साथ मां शाकम्भरी देवी क्षेत्र में आयी आकस्मिक बाढ से बिगडी व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होने जिला पंचायत को उचित व्यवस्था न कराने के लिये कडी फटकार लगायी। उन्होने कहा कि आपातकाल में आमजन की सुविधा व आवागमन के लिये शाकम्भरी देवी मेला क्षेत्र में 05 टैक्टर ट्राली की व्यवस्था के निर्देश दिये गये थे जोकि जिला पंचायत ने अभी तक नही की है।
जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट करते हुए जिला पंचायत अधिकारी को आवश्यक व्यवस्थाए तत्काल करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि मां शाकम्भरी में लोग लेट-लेट कर आते है और सम्पे्रषण का भी माध्यम नही है। उन्होने तत्काल बेरिकेटिंग की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये है। तथा पहाडी को सीढीनुमा बनवाया जाये जिससे बाढ का पानी आने की दशा में लोग पहाड पर चढ सकें।
जिलाधिकारी ने बताया कि बाढ में एक दुकानदार की मृत्यु हुई है और दो घायल हुए है जिनका उपचार जिला चिकित्सालय में हो रहा है। उन्होेने बताया कि किसी भी व्यक्ति के लापता हेाने की कोई भी शिकायत अभी प्राप्त नही हुई है। उन्होने कहा कि मेले के शुभारम्भ से पूर्व सभी कानून व सुरक्षा व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जायेंगी।
एसएसपी दिनेश कुमार पी0 ने दुकानदारों को नदी क्षेत्र में दुकाने लगाने से मना किया है। जिससे बाढ आने पर दुकानदारों को जान-माल की हानि न हो और दुकानदार व दुकान पानी के बहाव की चपेट में न आये।
मौके पर एस पी देहात विद्या सागर मिश्र, जिला पंचायत अधिकारी, वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार राजू तथा संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे।